गिरिडीह हिंदु संगठनों के साथ क्षत्रिए कल्याण समाज ने भी धूमधाम से किया होली मिलन समारोह का आयोजन
गिरिडीहः
आपसी भाईचारे और रंगो का त्योहार होली की खुमारी अब हर एक किसी पर चढ़ना शुरु हो चुका है। फगुआ के पांरपरिक गीतों की तो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में धूम मचा हुआ है। इसी क्रम में रविवार को गिरिडीह बजरंग दल और विहिप के साथ क्षत्रिए कल्याण समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। शहर के श्रीराम भवन में क्षत्रिए कल्याण समाज के होली मिलन समारोह में काफी संख्या में युवाओं का जुटान हुआ। फगुआ के गीतों के बीच ही लोगों ने होली मनाया। और एक-दुसरे को गुलाल लगाकर त्योहार की बधाई दिया। मौके पर क्षत्रिए कल्याण समाज के अध्यक्ष विष्णु सिंह के अलावे संजीत सिंह पप्पू, विश्वजीत उर्फ गुड्डु सिंह, सूबोध सिंह, राजेन्द्र सिंह, अपूर सिंह, राॅकी सिंह समेत कई काफी संख्या में क्षत्रिए कल्याण समाज के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। वहीं शहर के कुटिया गली रोड स्थित कुटिया मंदिर में ही हिंदु संगठनों के होली मिलन समारोह में पूर्व झामुमो नेता शिवपूजन कुमार, नित्यानंद प्रसाद, रितेश पांडेय, सुरेश रजक, शिवशक्ति साहा, कुंदन केसरी, रवीन्द्र स्वर्णकार समेत कई दोनों संगठनों के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। और एक-दुसरे को गुलाल लगाकर त्योहार की बधाई दिया। इस दौरान युवाओं ने अपनों से बड़ो का पांव छूकर आशीर्वाद लिया। तो बड़ो ने भी माथे पर गुलाल का तिलक लगाकर आशीर्वाद देते हुए ढेर सारा स्न्नेह भी देते दिखें। कमोवेश, त्योहार को लेकर उत्साह और उमंग इस दौरान चहुंओर दिखा।




