पुराने पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को लेकर गिरिडीह एनएमओपीएस के कर्मियों ने निकाला जुलूस, किया अधिवेशन का आयोजन
गिरिडीहः
एनएमओपीएस गिरिडीह के तत्वाधान में रविवार को शहर के सर जेसी बोस गल्र्स हाई स्कूल में पुराने पेंशन बहाली का एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में एनएमओपीएस के प्रर्देश अध्यक्ष विक्रम, कर्मचारी नेता अशोक सिंह, मुक्तेशवर प्रसाद, मुन्ना कुशवाहा समेत कई शामिल हुए। अधिवेशन की शुरुआत शहर में पेंशन बहाली को लेकर चेतना यात्रा निकाल कर किया गया। जिसमें काफी संख्या में अलग-अलग विभागों के कर्मी शामिल हुए। चेतना यात्रा इसी सर जेसी बोस गल्र्स हाई स्कूल से निकाला गया। इस दौरान चेतना यात्रा शहर भ्रमण करते हुए गल्र्स हाई स्कूल पहुंच कर समाप्त हुआ। वहीं मौके पर स्कूल में अधिवेशन की शुरुआत प्रर्देश अध्यक्ष विक्रम, कर्मचारी नेता अशोक सिंह और मुन्ना कुशवाहा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। इस दौरान अधिवेशन को संबोधित करते हुए विक्रम ने कहा कि एक-एक कर्मचारी के लिए पुराना पेंशन नीति एक अधिकार क्षेत्र में है। क्योंकि कई राज्य सरकारों ने इसे बहाल कर दिया है।

सिर्फ हेमंत सरकार अब तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है। ऐसे में अब सरकार को एक-एक विभाग के कर्मचारी एकजुट हो कर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेगें। इस बीच अधिवेशन को मुन्ना कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि पुराना पेंशन नीति कर्मियांे हासिल करना उचित मांग है। हेमंत सरकार को सिर्फ घोषणा करने से कुछ नहीं होगा। बल्कि, जल्द ही इसके लिए अधिसूचना भी लागू करना होगा। अधिवेशन को जगमोहन और नीतिन ने भी संबोधित किया। जबकि अधिवेशन मंे वीरु वर्मा, युगल किशोर पंडित, कृष्णा कुमार समेत कई विभागों के कर्मी मौजूद थे।