LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा : शनिवार को शहरी क्षेत्र में तीन घंटे बंद रहेगी विधुत आपूर्ति

ग्रामीण क्षेत्र में भी सात घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कोडरमा। कोडरमा के शहरी फीडर में शनिवार को तीन घण्टे और ग्रामीण फीडर में सात घण्टे विधुत आपूर्ति बंद रहेगी। इस संबंध में विधुत विभाग के एईई विजय प्रसाद महतो ने बताया कि जायका रेस्टोरेंट के पीछे 33 केवी रेल पोल का होना है। इसके लिए 33/11 केवी पीएसएस गौशाला से 33 केवी साई फीडर की बिजली आपूर्ति शनिवार को 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बंद रहेगी।

शहर के ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

रेल पोल निर्माण के लिए विधुत आपूर्ति बंद रहने से शहरी क्षेत्र के 11 केवी साई टाउन फीडर, 11 केवी गझंडी फीडर, 11 केवी बायपास फीडर, 11 केवी कोडरमा रेलवे स्टेशन फीडर, 11 केवी डोइयांडीह फीडर, 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर, 11 केवी चंदवारा फीडर और 11 केवी मिट्को कोल्ड स्टोरेज फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जइससे अड्डी बांग्ला रोड, स्टेशन रोड, झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक, झालपो, राम लखन सिंह यादव कॉलेज रोड, आसनाबाद, करमा, चाराडीह, झुमरी, कोडरमा रेलवे स्टेशन, गझंडी बाजार, गझंडी रेलवे स्टेशन, डोइयांडीह, औद्योगिक क्षेत्र डोयियांडीह, महतो अहरा, चंदवारा, करोंजिया, ढाब थाम, पिपराडीह, गैडा, भोंडो, अरागारो, बेंडी गांव आदि प्रभावित रहेगा।

जयनगर फीडर 7 घंटे रहेगा प्रभावित

एईई विजय प्रसाद महतो ने बताया कि 33/11 केवी पीएसएस गौशाला से 11 केवी जयनगर फीडर की बिजली आपूर्ति भी शनिवार को 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि केटीपीएस से हरली बिरसोडीह के पास गांधी स्कूल रोड पीएसएस तक नई 33 केवी लाइन के निर्माण के कारण चामगुदोखुर्द, कांको, चुटियारो, करियावां, घंघरी, कोसमाडीह, हिरोडीह, कंद्रपडीह दक्षिण, महेशमराई, कुशाहन, सुगशांख, तमई गांव आदि क्षेत्र भी प्रभावित रहेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons