कृषि बिलों के खिलाफ किसान महासभा ने गिरिडीह शहर में निकाला प्रतिवाद मार्च
गिरिडीहः
कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों का विरोध दिनोंदिन उग्र हो रहा है तो वामपंथी दल भाकपा माले भी किसानों के समर्थन में आंदोलन कर रहा हैं। सोमवार को ही माले के की इकाई गिरिडीह किसान महासभा ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाल कर कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। महासभा के प्रर्देश सचिव पूरन महतो प्रतिवाद मार्च का अगुवाई कर रहे थे। प्रतिवाद मार्च के दौरान किसान महासभा के कैडरों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। शहर में निकले प्रतिवाद मार्च में शामिल महासभा के कार्यकर्ता कृषि बिलों को वापस लेने की मांग रहे थे। झंडा मैदान से निकल कर महासभा का प्रतिवाद मार्च शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां तीनों बिलों के खिलाफ डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय प्रशासन से धान की खरीदारी शुरु करने का मांग किया। प्रतिवाद मार्च में माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, नौशाद अहमद चांद, जंयती चाौधरी, मनौव्वर हसन बंटी, मुस्तीकम असंारी, संदीप जायसवाल, उस्मान असंारी समेत महासभा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।