LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

हत्या व स्कार्पियों लूट मामले में बेंगाबाद पुलिस ने सरगना के साथ खरीददार को दबोचा, दो साजिशकर्ता अब भी फरार

गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधी है जमुई के, तो चाौथा शहर के झरियागादी का

गिरिडीहः
चालक की हत्या कर स्कार्पियो लूटने केा मामले का उद्भेदन करने में गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस सफल तो रही। लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दोनों साजिशकर्ता अब भी फरार है। इधर सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ अनिल सिंह और बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने दावा किया कि जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उस गिरोह का सरगना जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नौवाडीह गांव निवासी मो. खुर्शीद असंारी समेत दो अपराधियों मो. सुल्तान उर्फ टीपू को शहर के झरियागादी से गिरफ्तार किया। घटना को अन्र्तराज्यी गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया। प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह चार पहिया वाहनों की बुंकिग कर वाहनों को लूटने का धंधा करता है। झरियागादी का सुल्तान ही वह शख्स है जो जमुई के इस गिरोह से लूटे गए वाहनों की खरीद-ब्रिकी का काम करता है। पुलिस के अनुसार खुर्शीद असंारी के निशानदेही पर ही पुलिस ने शहर के झरियागादी से फूल विक्रेता मो. सुल्तान असंारी उर्फ टीपू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन दोनों कबूला कि घटना को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इधर घटना के बाद से ही कांड का उद्भेदन करने के प्रयास में लगी रही पुलिस को सफलता कुछ दिनों पहले मिली। जिसमें सबसे पहले स्कार्पियो को गांडेय थाना से बरामद किया गया। इसके बाद खुर्शीद और सुल्तान को दबोचा गया। इन दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने मधुपूर से क्वालिस टयोटा के साथ एक और लूटे गए वाहन को बरामद किया है। ऐसे में पुलिस अब यह भी जानकारी लेने में जुटी हुई है कि जिन दो वाहनों को मधुपूर से बरामद किया गया। वे दोनों किनके है और कहां से लूटे गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो चालक हत्याकांड के दो और अपराधी जमुई के सिकंदरा और सोनो थाना इलाके का तीसरा अपराधी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस पूरे मामले का खुलासा करने में बेंगाबाद के एएअसाई सुनील सिंह और सिपाही राजेश सिंह ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons