LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

छठ महापर्व को लेकर राजा तालाब विकास समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

  • एसडीएम के नेतृत्व में सदस्यों ने श्रमदान कर की राजा तालाब की सफाई
  • प्राकृतिक स्थलों की साफ सफाई रखने में सक्रिय भूमिका निभायें लोग: एसडीएम

कोडरमा। लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर राजा तालाब विकास समिति कोडरमा द्वारा राजा तालाब, स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा श्रमदान करते हुए राजा तालाब की साफ सफाई की गई। राजा तालाब के आसपास कूड़े कचरे को एकत्रित करके हटाया गया। मौके पर समिति के सदस्यों के द्वारा लाइट इत्यादि समस्याओं से अनुमंडल अधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही नाले से आ रहे गंदे पानी की समस्या से भी उजागर कराया गया।


अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आगामी कुछ दिनों में नगर पंचायत कोडरमा द्वारा समस्या का निदान करने की बात कही गई। एसडीएम मनीष कुमार ने अपील करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिन सभी छठ घाटों में कपड़े या साबुन की झाक इत्यादि ना करें ताकि तालाबों में अधिक गंदगी ना फैले। लोगों को अपनी जिम्मेदारी है कि पानी के स्रोतों को साफ सुथरा बनाए रखने में मदद करें, श्रमदान करके सभी स्थानों पर साफ सफाई सुनिश्चित करें, प्रशासन द्वारा आपको सहयोग प्रदान किया जाएगा। लोगों को आगे बढ़कर वैसे भी सभी प्राकृतिक स्थलों की साफ सफाई रखने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों में कोविड व्यवहार का अनुपालन करें अपनी सुरक्षा अपनी जिम्मेदारी है। इस मौके पर समिति के प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons