LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

दीपावली व छठ को लेकर शान्ति समिति की हुई बैठक

  • सड़क किनारे नही लगाये जायेगंे अस्थायी दुकान
  • नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने पर होगी कार्रवाई

कोडरमा। दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान पूजन सामग्रियों की बिक्री की वजह से झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक एवं आसपास के इलाकों में लगने वाले भयंकर जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने इस बार खास तैयारी की है। रविवार को तिलैया थाना परिसर में पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बेहतर बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग एवं संचालन तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने किया।


इस मौके पर त्यौहार के दौरान शहर में लगने वाली जाम की समस्या से लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से निर्णय लिया गया कि ओवर ब्रिज से ब्लॉक रोड तक किसी प्रकार का कोई भी दुकान नहीं लगेगा। त्यौहार के दौरान सभी तरह की अस्थाई दुकान पुराना बस स्टैंड एवं ब्लॉक मैदान में लगाया जाएगा। जाम से निपटने को लेकर नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने पर भी कार्रवाई होगी। वहीं छठ पूजा के दौरान रात 2 बजे से बड़े वाहनों को चंदवारा एवं बागीटांड में रोका जाएगा।


बैठक में अंचलाधिकारी अनिल कुमार, निवर्तमान वार्ड पार्षद बालगोविंद मोदी, झामुमो जिला सचिव कामेश्वर महतो, निवर्तमान वार्ड पार्षद संजय यादव, घनश्याम तुरी, राजू यादव, संजय पांडेय, दिनेश सिंह, गुड्डू सिंह, सद्दाम अंसारी, प्रेम प्रकाश, सूरज यादव समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons