तिसरी में शारदीय नवरात्र के मौके पर निकाली गई कलश यात्रा
- गायत्री चेतना मंदिर प्रांगण में विधिवत् रूप से की कलश स्थापित
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड में दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर कलश स्थापना के दिन दुर्गा मंडप से पूजा समिति के अध्यक्ष किशोरी साव के नेतृत्व में भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कन्या व महिलाओं ने 108 कलश के साथ शामिल हुई। कलश यात्रा दुर्गा मंडप से तिसरी चौक होकर तिसरी तालाब से जल भरकर पुनः दुर्गा मंडप वापस पहुंचे। इस दौरान दुर्गा माता की जयकारा से वातावरण गूंज उठा।
कलश यात्रा के बाद पंडित मनोज पांडेय द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना दुर्गा मण्डप में की गई। कलश यात्रा में प्रदीप पांडेय, प्रेम अग्रवाल, मुरली बरनवाल, बिनोद बरनवाल, राहुल यादव, विकास कुमार, मुन्ना बरनवाल, प्रकाश विश्वकर्मा, मुकेश पंडित, बिनय मिश्रा, सुनील दास सहित कई पूजा समिति के लोग का सराहनीय योगदान रहा। वहीं गायत्री चेतना मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना पर विधिवत् हवन पूजा अर्चना कर कलश की स्थापना की गई। गायत्री परिवार के वरिष्ठ हरि यादव, रामबिलास मोदी, सौदागर पंडित, पूनम देवी सहित कई गायत्री महिला मंडल के महिलाओं ने हवन की।