अभ्रकांचल में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू
- जिले के विभिन्न इलाकों में भव्य पंडाल व प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जूटे है कारीगर
कोडरमा। सनतान हिन्दू धर्मावलंबियों का महापर्व शारदीय नवरात्र को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पंडाल व प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मां शक्ति के 9 स्वरूपों का गुणगान का पर्व नवरात्रा गुरुवार को कलश स्थापन के साथ शुरू हो गया। अभ्रकांचल क्षेत्र के झुमरी तिलैया कोडरमा से लेकर गांव के कई निवास स्थलों पर भी मां दुर्गा की तस्वीर लगा कर पूजा अर्चना की जा रही है। मां के हर स्वरूप अपने आप में अगले 8 दिनों तक नई ऊर्जा का संचार करेगा। कई श्रद्धालु भक्त व्रत रखकर उपासना में जुट गए हैं। कई स्थलों पर शतचंडी पाठ के साथ-साथ देर शाम में आरती का आयोजन किया जा रहा है। षष्ठी के बाद पट खुलेंगे और कहीं कहीं जागरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
इधर दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। कोविड-19 को लेकर पिछले वर्ष से ही दुर्गा पूजा पर्व उत्साह फीका पड़ा था लेकिन इस बार कोविड-19 में थोड़ी कमी आने पर पूजा को लेकर थोड़ा उत्साह लोगों में बढा है। बाजार में खरीददारी जोर शोर से हो रही है। जिले के विभिन्न प्रखंडो के विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले बाजार एवं अन्य जगहों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दुर्गा पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। पर्व के अवसर पर हर कोई नये कपड़े से लेकर अन्य सामग्रीयों की खरीददारी में जूट गये है। चाहे वह कपड़े की दुकान हो या पूजा की सामग्रियों की दुकान हर जगह लोग खरीददारी करते देखे जा रहे हैं। दुर्गा पूजा के दौरान प्रसाद के लिए फलों की बिक्री भी जोरो पर है।