LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

समाहरणालय परिसर में लगा जनता दरबार

जिला के अधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों की सुनी समस्याएं

कोडरमा। कोडरमा समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने संयुक्त रुप से जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया। जनता दरबार में भगवान सिंह के द्वारा राकेश वर्मा पिता अखिलेश्वरी चरण वर्मा द्वारा कब्जा करने संबंधित शिकायत की गयी है। मसोमात साचिया ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि रामचंद्र यादव एवं सुरेश यादव दोनों बेटों के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता है। उसने गुहार लगाते हुए कहा कि रहने एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था करवाया जाये।

गायत्री देवी पति मंगलु यादव गुरुद्वार रोड ने कृष्णा यादव पर आरोप लगाते हुए जमीन को कब्जा करने के संबंध में एवं मारपीट करने के संबंध में आवेदन दिया। वहीं अशोक कुमार साहू पिता स्व. गोपी साहू ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पारा काला कोटी में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त करने के संबंध में आवेदन दिये। खाता नंबर 22 खेसरा नंबर 50 कुल रकावा 3 डीमी मौजा बरियाडीह की भूमि दान जमीन को कृष्णा राम पिता स्व.गोविंद राम के द्वारा अवैध तरीके से हड़पने एवं बेचने का प्रयास करने के संबंध में सुरेश पंड़ित ग्राम बरियाडीह ने आवेदन दिया। डीआरडीए निदेशक ने प्राप्त इन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का निस्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये। मौके पर जन शिकायत कोषांग नोडल पदाधिकारी अरुण सिंह व अनुसेवक दिनेश रजक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons