LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसीबी की टीम ने तिसरी के राजस्व कर्मचारी को पांच हजार रूपये घूस लेते दबोचा

  • भाजपा नेता से केवाला जमीन को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए मांगी थी 15 हजार रूपये

गिरिडीह। तिसरी अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी राम नरेश चौधरी को केवाला जमीन को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पांच हजार रुपए घूस लेते हुए एसीबी धनबाद की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया है। डीएसपी राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धदबाद से आई एसीबी की टीम ने सोमवार दोपहर को राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के साथ ही धनबाद ले गई। इस दौरान एसीबी टीम के अधिकारी ने सीओ से फोन पर संपर्क कर मामले की जानकारी दी। एसीबी टीम द्वारा राजस्व कर्मचारी को घुस लेते पकड़ने के बाद मुख्यालय में हड़कंप मच गया। अंचल और ब्लॉक में अधिकारी और स्टाफ इधर उधर हो लिए।

बताया जाता है कि भाजपा तिसरी मंडल के संयोजक नरेश यादव अपने दादा के नाम केवाला कागजात को अंचल में ऑनलाइन के लिए दिए थे। बताया कि ऑनलाइन करने के लिए महीनों से अंचल का चक्कर काट रहे थे। कागजात की ऑनलाइन के लिए पंद्रह हजार की मांग की गई थी। गुमगी निवासी भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय सदस्य सह जिला अध्यक्ष व भाजपा के तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा के साथ नरेश यादव ने इस बात की शिकायत एसीबी से की थी। सोमवार को वे घूस की पहली किस्त के रूप में पांच हजार रुपए राजस्व कर्मचारी राम नरेश चौधरी को देने के लिए पहुंचे हुए थे, तभी एसीबी टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ घूस लेते हुए दबोच लिया।

बता दंे की पूर्व में भी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, बाल विकास परियोजना के पर्वेक्षिका को एसीबी टीम दबोच चुके थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons