LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरिया और जगदीशपुर के लोगों को दी बडी सौगात

  • रेलवे स्टेशन के समीप बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का किया ऑनलाइन शिलान्यास
  • चुनावपूर्व किए गए वादे को किया पूरा, लोगों की वर्षों की मांग हुई पूरी: अन्नपूर्णा देवी

गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को 41 हजार करोड़ की रेल परियोजना की सौगात देते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एंव 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसी क्रम में गिरिडीह के सरिया स्थित हजारीबाग रोड और जगदीशपुर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 75 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण के साथ ही कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कुल 5 रेलवे सुविधाओं का भी शिलान्यास किया गया। इसमें 2 रेलवे ओवरब्रिज और 3 अंडरपास का निर्माण शामिल है।

सरिया बाजार में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और रेलवे के कई अधिकारी शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का जो वादा उन्होंने इलाके की जनता से किया था वो अब साकार होने जा रहा है।

इधर बेंगाबाद प्रखंड के जगदीशपुर महेशमुंडा में होने वाले रेलवे ओवरब्रिज उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, रेलवे के अरशद नियाज, मुखिया अनिता देवी, सीआईटीजी मधुपुर शिवसेन्दु सेन गुप्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons