LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जमामो माता मंदिर प्रांगण से निकली भव्य कलश यात्रा, 31 सौ महिलाएं व युवतियां हुई शामिल

  • नौ दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीराधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ हुआ शुरू

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के विख्यात जमामो माता मंदिर प्रांगण में नो दिवसीय श्रीश्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की शुरूआत बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर की गई। कलश यात्रा में इलाके के अठारह मौजा के 31 सौ महिलाएं व युवतियां शामिल हुई और कलश के साथ जमामो माता मंदिर से निकलकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए नावाडीह स्थित नदी तट पर पहुंची। जहां पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर पुनः जमामो माता मंदिर पहुची। बाजे गाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में शामिल भक्त जय श्रीराम, जय श्री राधे कृष्णा व जमामो माता की जय के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा समापन के पश्चात श्रद्धालुओ व आस पास के सैंकड़ो लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर अनुष्ठान के मुख्य आयोजक समाजसेवी निरंजन राय, ने बताया कि जमामो माता मंदिर के प्रागंण में नो दिवसीय महापुराण कथा सह नौ दिवसीय भव्य राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरूआत हो गई है। कहा कि अनुष्ठान को लेकर हरिद्वार, देवघर व बनारस से कई महाज्ञानी पुरोहितों को आमंत्रित किया गया है। वहीं महायज्ञ के यज्ञाचार्य मनिकबाद से सुबोध उपाध्याय, वृंदावन से कथा वाचक कृष्णा प्रिया जी महाराज व श्रीश्री 108 महंत मुरारी दास जी महाराज का आगमण होगा।

कलश यात्रा में समाजसेवी निरंजन राय व पूजा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, भाजपा नेता सह पूरे आईजी लक्ष्मण सिंह, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, प्रमुख राजकुमार यादव, रामचंद्र यादव, मोहन बरनवाल, उपेंद्र साव, तिसरी मुखिया किशोरी साव, संत राय, प्रमोद यादव, भूषण यादव, रवि राय, कन्हैया सिंह सहित दर्जनों समिति के लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons