LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

इंटर 11वीं की परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग को लेकर अभाविप ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

  • रीजल्ट में सुधार कर पुनः प्रकाशित करने की छात्रों ने की मांग
  • प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हुए छात्र

गिरिडीह। इंटर 11वीं की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सैंकड़ो छात्र-छात्राओं को अपेक्षाकृत काफी कम अंक प्राप्त हुआ है जिसके बाद लगातार छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम में सुधार कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पपरवाटांड़ स्थित नए समाहरणालय पहुंचे और घेराव किया। छात्र-छात्राएं अभाविप के नेतृत्व में समाहरणालय के मुख्य गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्र परीक्षा परिणाम में सुधार कर फिर से रिजल्ट देने की मांग कर रहे थे।

इधर छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम विशालदीप खलखो, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडिओ दिलीप महतो, डीईओ नीलम आईलीन टोपो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान समाहरणालय पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। हालांकि इस दौरान छात्रों को समझाने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons