डॉक्टर्स डे और सीए डे के मौके पर रोटरी क्लब ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
- शहर के कई जाने माने चिकित्सकों व सीए को किया सम्मानित
गिरिडीह। डॉक्टर्स डे और सीए डे के मौके पर शनिवार को रोटरी क्लब व रोटेरियन एमडी सह शिवम आयरन एंड स्टील लिमिटेड के निदेशक प्रमोद अग्रवाल के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में शिवम प्लांट के कैम्पस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कैम्पस में 250 फलदार वृक्षारोपण कर, वृक्षों मे पानी डाल कर की गई। इस दौरान शहर के जाने माने डॉक्टर्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट को सम्मानित करने के साथ ही कैक काटकर उन्हें बधाई दी।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ एसके डोकानिया, रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल, रोटेरियन मीडिया प्रभारी विकास बसईवाला ने बधाई देते हुए हर प्रोजेक्ट में एक दूसरे को सहयोग करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के नए सत्र के अध्यक्ष मनीष तारवे, सचिव आशीष तारवे, विजय सिंह, राजन जैन, तारकनाथ देव, डॉ विकास माथुर, चरणजीत सिंह, तरनजीत सिंह, अभिषेक जैन, प्रशान्त बगरिया तथा रोटरी गिरिडीह के कई मेंबर्स डॉ एसके डोकानिया, डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, राजेंद्र बगड़िया मौजूद थे।