LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सूचना अधिकार के तहत मनरेगा योजना से सम्बंधित मांगी जानकारी

  • वर्ष 2015-16 से 2021-22 तक मनरेगा से किये गये कार्यो का मांगा बयोरा

गिरिडीह। गावां प्रखण्ड के सेरुआ में मनरेगा योजनाओं में फर्जी निकासी एवं राशि गबन मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई। इधर गावां पंचायत में भी मनरेगा योजनाओं में फर्जी निकासी की संभावना जताते हुए सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कई जानकारी मांगी गई है। गावां निवासी ललन बरनवाल ने ग्राम पंचायत गावां में वर्ष 2015-16 से 2021-22 तक किये गए मनरेगा कार्यों में अब तक कितने डोभा, टीसीबी, तालाब, का निर्माण हुआ उसका खाता, प्लाट, रकवा, निकासी की गई राशि लाभुक का नाम व स्थल का विवरण मांगा है।

साथ ही वर्ष 2015 से अब तक दिए गए प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का विवरण एवं आवास योजना में मनरेगा मजदूरों के नाम पर की गई राशि के निकासी का मस्टररोल की मांग भी की है। 14वीं एवं 15वीं वित्त से कहाँ कहाँ पीसीसी, पुलिया,गार्डवाल का निर्माण कराया गया है उसका विवरण समेत वर्ष 2015 से अब तक कितने चापाकल और किन जगहों पर लगाए गये हैं उसकी जानकारी मांगी गई है

इस सम्बंध में आवेदक ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी को आवेदन देकर सूचना मांगी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons