एसएसबी कैम्प तिसरी में इंटर स्टेट बॉर्डर जिला के अधिकारियों की हुई बैठक
- बैठक में एसपी, सीआरपीएफ कमांडेंट, जमुई एसडीएम सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल
- सीमावर्ती पुलिस अधिकारी समन्वय बना कर कार्रवाई करने को कटिबद्ध:एसपी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के एसएसबी कैम्प तिसरी में इंटर स्टेट बॉर्डर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध और नक्सली वारदात को रोकने के लिये की गई। इस बैठक में गिरिडीह और जमुई जिला के नक्सली प्रभावित क्षेत्र के पुलिस के बीच समन्वय स्थापित हो इसके लिए जोर दिया गया।
बैठक में गिरिडीह एसपी अमित रेणु, सीआरपीएफ के कमांडेंट भारत भूषण जखमोला, एसएसबी के द्वितीय सेना नायक सतीश कुमार, डीएसपी मुकेश महतो, जमुई सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, झाझा एसडीपीओ रवि कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में तिसरी, गांवा, नसिंगडीह, मंसाडीह, देवरी, चकाई, खैरा, चरकापत्थर थाना के सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर को कई दिशा निर्देश उग्रवाद व अपराध पर अंकुश लगाने के लिये समन्वय स्थापित कर दिया गया। तीन घंटे से अधिक चली बैठक में कई मुद्दों पर आपसी में बातचीत हुआ ।झारखंड और बिहार सीमावर्ती थानेदार को समन्वयक बनाने पर जोर दी गई।
गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने कहा कि झारखंड व बिहार के सीमा पर उग्रवाद व अपराधी किस्म के लोग घटना का अंजाम देकर एक राज्य से दूसरे राज्य में चले जाते है और वहां जाकर सुरक्षा महसूस करते है, ऐसे लोग अब सुधर जाये। सीमावर्ती पुलिस अधिकारी समन्वय बना कर कार्रवाई करने को कटिबद्ध है। कोई बचने नही जा रहा है।
बैठक में एसएसबी के सहायक कमांडेंट विनायक, इंसेक्टर परमेश्वर लेयांगी, रवि पंडित, पप्पू यादव, राजीव कुमार तिवारी, हलीम, सिधेश्वर प्रसाद आदि कई अधिकारी एसएसबी, सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल मौजूद थे।