भारत बंद का गिरिडीह शहर में रहा मामूली असर, बंद समर्थक झामुमो, कांग्रेस निकले सड़कों पर
वपस लौटने के बाद पार्टी कार्यालय के समीप एक समर्थक ने मालवाहक वाहन का तोड़ा शीशा
गिरिडीहः
किसानों के समर्थन में राजनीतिक दलों के भारत बंद का गिरिडीह जिला मुख्यालय में मामूली असर रहा। बंद समर्थक राजनीतिक दल झामुमो-कांग्रेस और वामपंथी पार्टी के नेता और समर्थक सुबह करीब नौ बजे शहर में बंद कराने निकले। लेकिन झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद के नेत्तृव में झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम जब शहर भ्रमण कर वापस पार्टी कार्यालय बस पड़ाव पहुंचा। तो इस रुट से गुजर रहे माहलवाहक और सवारी वाहनेां को भी रोका जा रहा था।
इसी दौरान उधर से गुजर रहे एक मालवाहक वाहन में के शीशे में एक बंद समर्थक ने लाठी चला दिया। इसे वाहन का शीशा टूट गया। कार्यकर्ताओं के इस हरकत पर सदर विधायक सोनू और अध्यक्ष संजय सिंह काफी नाराज रहे। लिहाजा, दोनों ने समर्थकों के भीड़ को वहां से हटाना शुरु कर दिया। इधर बंद समर्थकों का नेत्तृव कर रहे दोनों विधायकों के मौजदूगी में शहर में बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। सुबह होने के कारण ही अधिकांश दुकानें पूरी तरह से बंद ही थी।