LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

आदिवासी दिवस पर नगर भवन में गिरिडीह डीसी और विधायक ने किया लाभुकों के बीच कृषि उपकरणों का वितरण

गिरिडीहः
विश्व आदिवासी दिवस पर सोमवार को शहर के नगर भवन में किसान क्रैडिट कार्ड एंव सीएम पशुधन योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीसी राहुल सिन्हा, स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, महापौर प्रकाश सेठ और सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। प्रशासन की और से आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आएं लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया। तो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि इस साल का आदिवासी दिवस बेहद खास है क्योंकि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की और से ग्रामीणों के बीच कृषि उपकरण उपलब्ध कराएं जा रहे है। डीसी ने कहा कि निश्चित तौर पर लाभुकों को जितने उपकरण अलग-अलग विभागों से दिए जा रहे है। वो उनके आय को बढ़ावा देने और स्वरोजगार की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।


इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार ग्रामीण परिवेश को बेहतर करने के प्रयास में है। तो स्वरोगजार इस दिशा में एक अच्छी पहल के रुप में जाना जाता है। क्योंकि संसाधनो के अभाव में अक्सर ग्रामीण ना तो सिंचाई कर पाते है और ना ही उन्नत खेती। ऐसे में ये उपकरण मील का पत्थर साबित होगें। इस बीच कार्यक्रम को महापौर प्रकाश सेठ, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव ने भी संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम में मत्सय विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, कृषि विभाग से लाभुकों के बीच मत्सय पालन के लिए 45 लाख का हेचरी, फीश फिल्ड का वितरण किया गया। तो कई महिला लाभुकों को कृषि विभाग की और से उन्नत खेती के लिए पावर ट्रिलर दिया गया। जबकि पशुपालन विभाग की और से ही महिला समितियांे को बकरी पालन, मुर्गी पालन के लिए अनुदान पर कर्ज मुहैया कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मत्सय विभाग की पदाधिकारी उषा किरण के अलावे भूमि संरक्षण पदाधिकारी दिनेश मांझी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons