ठंड को देखते हुए मांयुम ने गरीबों के बीच बाटा गर्म वस्त्र
ठंड के मौसम लगातार गर्म कपड़ों को वितरण रहेगा जारी
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा के तत्वधान में मंगलवार को मंच कार्यालय में जरूरतमंद लोगों के बीच नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत लगभग दो दर्जन बच्चो, महिलाओं एवं बुजुर्गों के बीच स्वेटर, कंबल, साड़ी एवं पैंट शर्ट का वितरण किया गया। मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया, सचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि शुरुआती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्र बांटने का अभियान शुरू किया गया है। कहा कि समय-समय पर लोगों के बीच भी जाकर गर्म वस्त्र व सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। ताकि ठंड में ठिठुरने से लोग बच सकें।
मंच का एकमात्र उद्देश्य समाज के अंतिम लोगों तक सुविधा उपलब्ध कराना
कहा कि मंच का एकमात्र उद्देश्य समाज सेवा है और समाज के अंतिम पायदान के लोगों को कैसे सुविधा उपलब्ध हो इसके प्रति मंच के द्वारा सुविधाओं को पहुंचाना उद्देश्य होगा। वहीं कुछ जरूरतमंद लोगों को जूता चप्पल भी मुहैया कराया गया। आने वाले दिनों में सुदूरवर्ती इलाकों में भी गर्म वस्त्र एवं सामग्री वितरण करने की योजना है। मौके पर परियोजना निदेशक महावीर खेतान, संयोजक मंडल के अरविंद चैधरी, मुरली मोदी, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, रिषभ दारूका, विपुल चैधरी उपस्थित थे।