LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

त्रिपुरा में वाम संगठनों के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले की निन्दा

  • माकपा और डीवाईएफआई ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का पुतला फुंका

कोडरमा। त्रिपुरा में सीपीआईएम और डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यालयों पर भाजपाइयों द्वारा सुनियोजित हमलों के खिलाफ गांधी चौक पर माकपा और डीवाईएफआई ने संयुक्त रूप से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव का पुतला फुंका। इससे पूर्व कोडरमा बाजार में विरोध मार्च भी निकाला गया। मार्च में लोकतंत्र का हत्यारा विप्लव देव मुर्दाबाद, भाजपाई गुंडे मुर्दाबाद, विपक्षी दलों पर हमला बंद करो, त्रिपुरा के सीएम मुर्दाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे।


डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई नुक्कड़ सभा में त्रिपुरा में सीपीआईएम और डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यालयों पर भाजपाई गुंडों के द्वारा सुनियोजित हमलों की कड़ी निंदा करते हुए डीवाईएफआई के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि डीवाईएफआई त्रिपुरा के सचिव नबरुन देव के घर सहित कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले हुए हैं। माकपा और अन्य लोकतांत्रिक संगठनों को हराने और खामोश करने के लिए त्रिपुरा में विपक्ष पर हमला किया जा रहा है। यह एक तरह से फासीवादी हमला है।


कहा कि डीवाईएफआई और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने कोविड महामारी के कठिन समय के दौरान विशेष रूप से सक्रिय रहा है और लोगों को चिकित्सा और आवश्यक खाद्यान्न किट के साथ व्यापक रूप से लगातार मदद कर रहा है। इस दौरान कई शिविर आयोजित कर सैकड़ों यूनिट ब्लड भी डोनेट किए गए।

माकपा के जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा हताश हो गया है और वाम दलों के कार्यकर्ताओं को चुप कराने के लिए उन पर हिंसक हमला किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में विपक्षी कार्यकर्ताओं पर जो हमला ममता बनर्जी की टीएमसी के गुंडे कर रहे हैं, वही काम त्रिपुरा में भाजपाई गुंडे वाम दलों के नेताओं हमला कर रही हैं। लेकिन वे अपने फांसीवादी एजेंडे में कभी सफल नहीं होंगे। देश की अमन पसंद जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगा।


विरोध कार्यक्रम में माकपा नेता रमेश प्रजापति, सीटू नेता महेन्द्र तुरी, डीवाईएफआई के जिला सचिव सुरेन्द्र राम, एसएफआई के मुकेश कुमार यादव, शम्भु कुमार, शिवशंकर कुमार, सुरेन्द्र यादव, बाबुलाल साव, विजय सिंह आदि शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons