गिरिडीह के धनवार में जंगली मशरुम खाने से एक ही परिवार के 10 सदस्यों का तबीयत बिगड़ा
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के अरखांगो स्थित हरिजन टोला में शनिवार की शाम मशरुम खाने से 10 लोग बीमार पड़ गए। हालात देखेते हुए सबों को धनवार के रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। मशरुम खाने से बीमार हुए लोगों में 35 वर्षीय जैदिल देवी, 15 वर्षीय रीतू कुमारी, 17 वर्षीय राखी कुमारी, सीमा कुमारी, तनिक पासवान, सोमिया कुमारी, अर्चना कुमारी, नकुल पासवान, अनिता देवी, अभिषेक कुमार शामिल है। जानकारी के अनुसार सभी बीमार एक ही परिवार के बताएं जा रहे है।
जबकि परिवार के मुखिया तनिक पासवान समेत परिवार के सदस्य जंगल मशरुम लाने गए थे। और करीब पांच किलो मशरुम भी लेकर लौटे, वापस आने के बाद सबों ने उसी मशरुम को खाया। लेकिन खाने के ढाई घंटे बाद सभी बीमार पड़ने लगे। परिवार के मुखिया समेत सबों को उल्टी होने लगा। सभी का हालात बिगड़ते देख आनन-फानन में सबों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।