झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब ने किया चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
- टूर्नामेंट में कुल 36 टीमे ले रही है हिस्सा
गिरिडीह। झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब दुधपनिया के द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन छह टीमों के बीच फुटबॉल खेली गई। टूर्नामेंट की शुरुवात जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत, खिजुरी मुखिया निर्मला बेसरा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, तिसरी मुखिया किशोरी साव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

बता दे कि झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब दुधपनिया द्वारा दस वर्षों से लगातार टूर्नामेंट करवा रहे है। इस वर्ष टूर्नामेंट में 32 टीम ने भाग लिया है। जिसमे पहले दिन तिसरी, भंगुवा, यूनियर वॉयस, एडब्लू बॉयस व चरखा सहित छह टीम विजेता हुए। टूर्नामेंट को सफल बनाने में एंथोनी हेम्ब्रोम, पंकज सिंह, राजकुमार यादव, मनोज यादव, रमेश टुड्डू, बैजू मरांडी उपप्रमुख, मानवेल मुर्मू, अनिल यादव उपमुखिया, पिंटू गुप्ता, कुणाल सिंह सहित कई गण्यमान्य व टीम के लोगों का सहयोग रहा।