55 स्वास्थ्य कर्मियों ने दी कोरोना को मात, हुए स्वस्थ
- 20 पॉज़िटिव नये केश आये सामने
कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तीसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर है। कोरोना के तीसरी लहर में आमजन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग कोडरमा के कई चिकित्सक, पदाधिकारी व कर्मी कोविड से संक्रमित हुए हैं। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कोविड के तीसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक, पदाधिकारी व कर्मी संक्रमित हुए थे। जिसमें से 55 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हो गये हैं।
वहीं गुरुवार को 20 पाज़िटिव केश मिले। डॉ मनोज ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है, कोविड अनुरुप व्यवहार का अनुपालन अवश्य रुप से करें और कोविड का सुरक्षित टीका अवश्य लें।
Please follow and like us: