LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर एनपीएस जिला कोर कमेटी की हुई बैठक

  • 15 व 16 को एनपीएस कर्मी अब बहुत हुआ इंतजार वादा पूरा करो सरकार का बैच लगाकर करेंगे काम

गिरिडीह। झारखंड के प्रांतीय कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के तहत रविवार को एनपीएस जिला कोर कमेटी की एक बैठक सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रांतीय कमेटी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आगामी 15 एवं 16 दिसंबर को पूरे जिले में सभी विभागों के एनपीएस कर्मी अब बहुत हुआ इंतजार वादा पूरा करो सरकार का बैच लगाकर काम करेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान हेमंत सरकार ने सभी एनपीएस कर्मियों को पुराना पेंशन देने का घोषणा अपने सभी मंचों से किया था। आज सरकार का 2 साल पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के सभी विभागों के एनपीएस कर्मी वादे के मुताबिक पुरानी पेंशन बहाली का वादा याद दिलाने के लिए पूरे राज्य में बैज लगाकर अपने दायित्वों करेंगे।

इस निमित्त गिरिडीह जिले में 10 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई, जो इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यालयों में जाकर बैच लगाकर लोगों को पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होने का आह्वान करेगी। इस कमेटी में शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, मिथुन राज, कांत चौधरी, राजेश कुमार सिंह, प्रियंका माथुर, भोजराज जलील, उप्पल एशियन, रेनू कुमारी और शमा परवीन शामिल है। बैठक के माध्यम से आग्रह किया गया कि राज्य कमेटी के द्वारा उपलब्ध कराए गए बैच को लगाकर सभी एनपीएस कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

बैठक में इम्तियाज अंसारी, घनश्याम गोस्वामी, मो0 अख्तर अंसारी, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा, मिथिलेश कुमार वर्मा, गजेंद्र प्रसाद, लालमोहन दास, दीपक कुमार, विनोद कुमार, रविकांत चौधरी सहित कई युवा साथी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons