नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में संतरुपी जंगल से एक गिरफ्तार
- एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई
गिरिडीह। माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी माओवादी से जुडे व्यक्ति हैं, जो माओवादी के नाम से लेवी वसूलते हैं। लेवी वसुलने एवं आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए गैडा-संतरुपी जंगल के आसपास बाइक से घूम रहे हैं।
इसी सूचना के के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने संतुरपी जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। इसी दौरान भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को पुलिस ने भगाकर पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी हजारीबाग टाटी झरिया के बिसाय का रहने वाला चुन्नु लाल मुर्मू है। जिसके पास से पुलिस ने माओवादियों से संबंधित पर्चा एवं एक मोबाईल जप्त किया।