बाल व्यापार की रोकथाम के लिए जन चैपाल का आयोजन
गिरिडीह। बाल व्यापार की रोकथाम के लिए बुधवार को गावां प्रखण्ड के बल्थरवा पंचायत और राजोखार में ग्राम स्तरीय जन चैपाल का आयोजन किया गया। जन चैपाल में मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया बिशनी कुमारी उपस्थित थी। इस दौरान उन्होने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी विकसित और समृद्धशाली देशों की श्रेणी में गिना जाता है। जब वहां के बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर सरकारें सकारात्मक दिशा में काम करें। कहा कि बच्चों के मामलों में हर कोई संवेदनशील हो। क्योंकि यही मासूम बच्चे आगे चलकर देश के खेवनहार बनेंगे और देश को विकास के राह पर लेकर जाएंगे। कहा कि केन्द्र सरकार भी बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर निरन्तर कुछ बेहतर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
चाइल्ड ट्रैफिकिंग बिल पारित करवाने में मदद करें सांसद
जन चैपाल के दौरान बाल पंचायत मुखिया ने कहा कि हम सुदूरवर्ती बाल पंचायत के बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सभी सांसदों से संसद के आगामी सत्र में चाइल्ड ट्रैफकिंग बिल को पास करवाने की अपील करते हैं। कहा कि इस बिल को पारित करवाने में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए। बाल पंचायत के बच्चों ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सह बच्चों के मसीहा कैलाश सत्यार्थी के द्वारा पूरी दुनियां को बाल मित्र विश्व बनाने का सपना है, यह बिल संसद में पारित हो जाने से उनके सपनों को मजबूती भी मिलेगी। जन चैपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बच्चों की मांग का समर्थन किया।
ये थे उपस्थित
जन चैपाल के दौरान राजू हांसदा, पूजा कुमारी, फुलवा कुमारी, रमेश हांसदा, छोटकी देवी, मधु हेम्ब्रम, मदन यादव, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मो आरिफ अंसारी, कृष्णा पासवान, सुरेन्द्र सिंह, वेंकटेश प्रजापति, सतीश मिस्त्री सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।