LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी के जंगलो में छापेमारी कर वन विभाग ने किया पांच लाख के सफेद पत्थर जब्त

डुमरी के चर्चित नाम द्वारा जंगल में अवैध उत्खनन की चर्चा

गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी वन क्षेत्र पदाधिकारी ने मंगलवार की शाम दो स्थानों पर छापेमारी कर सफेद पत्थर लोड 16 ट्रेक्टरों को जब्त किया। 16 ट्रेक्टरों में करीब पांच लाख से अधिक के सफेद र्क्वाटज पत्थर लोड थे, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी के मुरकुंडो और भंडारो के नारो जंगल में छापेमारी कर जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार डुमरी के रेंजर राजीव रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि भंडारो के नारो और खुद्दीसार समेत मुरकुंडो जंगल में सफेद पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर रेंजर ने एक साथ दोनों स्थानों पर अलग-अलग टीम के साथ छापेमारी किया। जहां 16 ट्रैक्टरों में पत्थरों के स्टॉक को लोड कर ले जाने की तैयारी थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीम ने पांच लाख से अधिक के पत्थरों को जब्त किया। हालांकि धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। रेंजर की मानें तो पिछले एक सप्ताह से इन इलाकों के जंगल में अवैध खनन की जानकारी मिल रही थी। फिलहाल पत्थरों का अवैध उत्खन्न किसके इशारे पर चल रहा था, यह तो स्पस्ट नहीं हो पाया, लेकिन डुमरी के एक चर्चित पत्थरों के अवैध कारोबारी का नाम सामने आया। लिहाजा, रेंजर अब उस चर्चित नाम तक पहुंचने के प्रयास में है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons