धनवार में शराब के अवैध कारोबारियों का जब गर्भवती ने की विरोध, तो कारोबारियों ने कोख में कर दिया लात से वार
गिरिडीहः
अवैध शराब बेंचने का विरोध एक गर्भवती महिला ने गांव में किया। तो शराब के कारोबारी और शराबियों ने महिला के कोख में पैर से ताबड़तोड़ मारना शुरु कर दिया। शराबियों और अवैध कारोबारियों के इस पीटाई से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना गिरिडीह के धनवार थाना इलाके कारुडीह गांव का बताया जा रहा है। पीड़िता गर्भवती ने धनवार थाना में कारुडीह गांव के द्वारिका दास, सुरेश दास, रुबी देवी, गीता देवी, सुदामा कुमारी और राहुल कुमार के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि महिला के कोख में पल रहे बच्चे की स्थिति कैसी है यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन घटना के बाद धनवार थाना पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर थाना को दिए आवेदन में पीड़िता उमा देवी और उसके पति नरेश दास ने गांव के छह आरोपियों के खिलाफ थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा कि सभी आरोपी घर पर ही शराब बनाते है। इनके घर पर शराब बनने और बिकने के कारण पूरे गांव का माहौल दिनोंदिन खराब होता जा रहा है। हर रोज मारपीट और अपशब्द ही सुनने को मिलते है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के तस्करों के घर के नजदीक उसका भी घर है। ऐसे में जब वह आरोपियों के घर शराब बनाने का विरोध करने पहुंची। तो कुछ घंटो बाद सभी आरोपी पीड़िता के घर घुसकर पहले उसके पति नरेश दास के साथ मारपीट किया। इस दौरान जब पीड़िता अपने पति को बचाने के लिए दौड़ी। तो आरोपियों ने गर्भवती उमा देवी के पेट पर भी वार करना शुरु कर दिया। इसे उमा देवी घर पर ही बेहोश गई। आरोपियों के जाने के बाद पति नरेश दास उमा को लेकर पहले इलाज कराया। इसके बाद धनवार थाना में आरोपियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया। इधर पीड़िता के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।