LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

सुरक्षा, बीमा, जोखिम भत्ता की मांग को लेकर आंगनबाड़ी संघ का प्रदर्शन 11 को

कोडरमा। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स (सीटू) के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मी आगामी 11 जून को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगी। यह निर्णय बुधवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) की जिला स्तरीय ऑनलाइन बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद व संचालन सचिव वर्षा रानी ने किया। जिसमें सीटू के राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान उपस्थित थे। बताया गया कि आंगनबाड़ी कर्मियों को कोरोना काल के दौरान सुरक्षा उपकरण नही ंके बराबर दिया गया है। वहीं आंगनबाड़ी कर्मियों को 50 लाख का बीमा व जोखिम भत्ता देने तथा तीन माह से बकाया मानदेय व पोषाहार राशि भुगतान की मांग को लेकर विरोध किया जाएगा।

बगैर सुरक्षा उपकरण के सर्वे के लिए बाध्य है आंगनबाड़ी कर्मी

आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने बताया कि पिछले एक माह से प्रचण्ड गर्मी में सोमवार से रविवार तक गांवों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व पोषणसखी सर्वे सह जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन न कोई सुरक्षा उपकरण, न ही कोई बीमा कवर और न ही कोई जोखिम भत्ता की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ अप्रैल माह से मानदेय भी नहीं दिया गया है और न ही पोषाहार राशि उपलब्ध कराई गई है। बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा सेविका, सहायिका व पोषणसखी को वैक्सीन नहीं लेने पर चयन मुक्त करने के लिए स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। कहा कि 11 जून को वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान जारी रखते हुए 10 से 12 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के बाहर काला बिल्ला लगाकर मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मंजू मेहता, मीना देवी, संध्या वर्णवाल, उर्मिला देवी, सीता देवी, ललीता यादव, विभा सिंह, ललीता मेहता, रूपाली रानी, रूबी देवी, मीना एक्का आदि मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons