LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शहर के बजरंग चौक में एक महीने से बंद घर में हुई लाखो की चोरी, शादी में गया था पूरा परिवार

  • रविवार की शाम को विवाह समारोह से वापस लौटने पर गृहस्वामी चोरी की घटना से हुए अवगत

गिरिडीह। शहर के बजरंग चौक स्थित एक बंद घर में चोरों ने चोरी घटना को अंजाम देते हुए लाखो रुपयों के जेवरात और 50 हजार नगद राशि पर हाथ साफ़ कर दिया। रविवार की शाम को जब घर के लोग घर में पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। बताया जाता है कि गोलू सिंह अपने परिवार के साथ बिहार के आरा में शादी समारोह में 1 महीने से गए हुए थे और इसी लंबे समय से बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। शादी से पूरा परिवार रविवार की शाम को करीब पांच बजे वापस जब घर लौटे तो देखा की गेट का ताला टूटा हुआ है, अंदर जाने पर तीन चार रूम में जेवर समेत कपड़ा नगदी गायब मिला।

पीड़ित परिवार ने तुरंत मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जूट गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons