39 करोड़ की लागत से बनेगी गिरिडीह पचंबा फोरलेन सड़क, सदर विधायक ने रखी आधारशिला
- फोरलेन सड़क निर्माण होने से लोगों को मिलेगी राहत: सुदिव्य सोनू
गिरिडीह। वर्षों से चली आ रही गिरिडीह पचंबा मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण की मांग पूरा होने वाला है। सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उपनगरी पचम्बा के नर्मदा धाम में 39 करोड़ की लागत से प्रस्तावित साढ़े पांच मीटर व साढ़े पांच किलोमीटर फोरलेन सड़क योजना की आधारशिला रखी। गाजे बाजे के साथ पचंबा स्थित नर्वदाधाम मोड़ के पास फोरलेन सड़क योजना का शिलान्यास किया गया। मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज अंसारी, सईद अख्तर, लड्डू बगेड़िया, अनिल गुप्ता समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
मौके पर सदर विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि राज्य सरकार से अपील के बाद इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। कहा सड़क निर्माण कार्य बेहतर और गुणवर्तापूर्ण ढंग से हो इसके लिए स्थानीय लोगों की निगरानी भी जरूरी है। कहा कि नेताजी चौक से लेकर तेलोडीह तक 39 करोड़ के लागत से फोरलेन का निर्माण होने से गिरिडीह से पचम्बा का आवागमन न सिर्फ बेहतर होगा बल्कि लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।