सीएम के गिरिडीह आगमन को लेकर एसपी ने बैठक, दिए कई निर्देश
- गिरिडीह स्टेडियम में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
गिरिडीह। सुबे के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंगलवार को गिरिडीह आगमन को लेकर जहां एक ओर जिला प्रशासन के द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में जोर शोर से तैयारी कराई जा रही है। वहीं सोमवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्राइम मीटिंग की। इस दौरान बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, धनंजय राम, डीएसपी कोशर अली, साजिद जफर सहित कई अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की निगरानी एसडीपीओ बिनोद रवानी करेंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल में पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ ही चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। कहा कि जिले से तबादला के बाद अब तक 95 पुलिस अधिकारियों को विरमित किया गया है और अब नए अधिकारी भी आने लगे है। ऐसे में जल्द ही नए अधिकारियों को उनके योग्यता के अनुसार थाने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।