उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी के जीत की सारी रणनीति बन चुका हैः बसंत सोरेन
मधुपूर जाने के क्रम में गिरिडीह में रुके झामुमो विधायक
पार्टी कार्यालय में स्वागत में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
गिरिडीहः
महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन के समर्थन में प्रचार के लिए मधुपूर जा रहे झामुमो विधायक बसंत सोरेने सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान पार्टी के जिला कार्यालय में विधायक सोरेन का स्वागत सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और अध्यक्ष संजय सिंह ने बुके देकर किया। मौके पर काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उपचुनाव में प्रचार के लिए जा रहे विधायक सोरेन के स्वागत के दौरान पार्टी कार्यालय में कोरोना का उल्लघंन भी खुलकर उड़ता नजर आया। दोनों विधायकों के साथ किसी नेता व कार्यकर्ता के मुंह पर माॅस्क भी नहीं था। और ना ही समाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा था। लिहाजा, हर एक नेता व कार्यकर्ता बेखौफ हो कर झामुमो विधायक का स्वागत करते दिखें। इस बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक बसंत सोरेन ने मधुपूर उपचुनाव में मंत्री हफीजुल हसन का जीत पक्का है। क्योंकि सारी रणनीति पर महागठबंधन की तैयारी पूरा हो चुका है। हेंमत सरकार के कार्यकाल पर अब तक राज्य की जनता का सहयोग मिल रहा है। ऐसे में भरोषा है कि उपचुनाव में भी महागठबंधन का जीत पक्का है। गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है। जीत के रणनीति पर भी काम हो रहा है। कुछ और मेहनत की जरुरत है जिसके लिए एक-एक कार्यकर्ता लगे है। इधर विधायक सोरेन के स्वागत के दौरान पार्टी नेता अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, शाहनवाज असंारी, राकेश रंजन, राॅकी, टुन्ना सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।