सोमवार को गिरिडीह में कोरोना के 33 नए मामले आएं सामने, कोर्ट का एक किरानी समेत दो बैंक संक्रमित
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोराना संक्रमण का कहर देखने को मिल रहा है। हर रोज के आंकड़े पिछले दिनों का रिकार्ड ही तोड़ रहे है। सोमवार को ही जिले में 33 नए केस सामने आएं। हालांकि कुछ राहत की बात यह भी रही कि दर्जन भर संक्रमितों को उनका दुसरा रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया। इस प्रकार जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 66 हो गई है। जिसमें 35 संक्रमित जिले के अलग-अलग आईसोलेशन वार्ड में है। तो शेष संक्रमित हो आईसोलेशन में ही इलाजरत है। इधर सोमवार को आएं संक्रमितों में सबसे अधिक सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 25 संक्रमितों की पुष्टि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट से किया गया है। तो चार संक्रमित र्टूनेट जांच में संक्रमित पाएं गए। जबकि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में ही पीरटांड में दो, बगोदर में चार के संक्रमित होने की बात कही जा रही है। स्वास्थ विभाग की मानें तो गिरिडीह कोर्ट का एक किरानी भी संक्रमित है। जबकि सदर प्रखंड के दो बैंक कर्मी संक्रमित पाएं गए। वहीं अन्य संक्रमितों की पहचान की जा रही है। साथ ही इन संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों का पहचान भी करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। फिलहाल कोरोना से जिले में भी हालात बेकाबू होते जा रहे है। लेकिन लोगों की लापरवाही है ऐसी है कि सारा दिन बाजार में लोग बेखौफ हो कर जुटते है। और खरीदारी करते नजर आते है। मंगलवार को भी चैत नवरात्र के पूजा के समानों की खरीदारी के दौरान बाजार में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।