LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसान बिल के विरोध में माले, इनौस व किसान महासभा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को गुलाम बनाने के लिए आतुर

गिरिडीह। जिले के सरिया में गुरुवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा, इनौस के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी ने अध्यादेश की बिल की प्रतियां जलाई। प्रतिवाद मार्च सरिया काली मंडा चैक से निकलकर सरिया बाजार भ्रमण कर झंडा चैक पहुंच नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गयी। अध्यक्षता व संचालन किसान महासभा के वरिष्ठ नेता केदार मंडल कर रहे थे। मुख्य रुप से माले प्रखंड सचिव भोला मंडल, इनौस जिला उपाध्यक्ष सोनू पांडेय शामिल थे।

किसानों के लिए फसल का लागत निकालना होगा मुश्किल

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भारत के गरीब मजदूरों, किसानों के खिलाफ यह बिल लाकर उनको गुलाम बनाने का कार्य किया है। आज पूरे देश के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाये गए इस बिल का जमकर विरोध कर रहे हैं और सड़कों पर मुकम्मल लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार ने जिन दो बिल को पास किया है, इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को काफी नुकसान पहुंचेगा। सरकार धीरे-धीरे सरकारी खरीद की परंपरा खत्म कर देगी। तब किसानों को उनकी फसलों का लाभ तो छोड़िए उनका लागत भी निकालना मुश्किल हो जाएगा। अनाज खरीदी का कारोबार दलालों बिचैलियों और कॉर्पोरेट के हाथों चला जायेगा और निजी कंपनियां औने-पौने दामों पर किसानों के फसल खरीदेंगे।

किसानों के हित के लिए माले लड़ेगी लड़ाई

कहा कि देश के किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने के लिए भाकपा माले और इसके सभी संगठन दृढ़-संकल्पित हैं। कार्यक्रम में माले नेता विजय सिंह, रामा सिंह, गोविंद महतो, रामजी राणा, धानेश्वर पासवान, बसंत स्वर्णकार, प्रमोद मंडल, नकुल मंडल, कुश कुमार, अमन पांडेय, सौरव सामन्तो, शुभम मिश्रा, बलदेव महतो आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons