कोडरमा लोकसभा से झामुमो नेता प्रो0 जय प्रकाश वर्मा होंगे निर्दलीय उम्मीदवार
- सर्व समाज की बैठक में की घोषणा, एक मई को करेंगे नामांकन
- स्व0 रीतलाल वर्मा के सपनों को साकार करने को प्रो0 वर्मा ने लिया संकल्प
गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से झामुमो नेता सह पूर्व विधायक प्रो0 जय प्रकाश वर्मा ने आखिरकार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वे एक मई को नामांकन पर्चा भरेंगे। रविवार को जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों परिसर में पूर्व विधायक प्रोफेसर जय प्रकाश वर्मा ने सर्व समाज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में बगोदर, गांडेय, धनावर, जमुआ, बरकट्ठा, कोडरमा, विधानसभा से काफी संख्या में कार्यकर्ता ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कुशवाहा महासभा अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, सीताराम वर्मा, मुन्ना वर्मा सहित समाज के कई वरिष्ठ लोग शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया और कोडरमा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रो0 जय प्रकाश वर्मा को चुनाव लड़ने का अहवान किया।
मौके पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र निर्दलीय उम्मीदवार प्रो0 जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि माले तो माले है असली महागठबंधन के दल उनके साथ बैठे है। कहा कि वे जब गांडेय के विधायक बने तो क्षेत्र से भ्रष्टाचार मिटाने को काम किया था। किसी भी पदाधिकारी को कमीशन नही लेने दिया। कहा कि कोडरमा लोकसभा से सांसद बनकर स्व0 रीतलाल वर्मा के सपनों को साकार करेंगे। कहा कि वे निर्दलीय ही कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़कर राजा पीटर, सरयू राय का रिकॉर्ड को तोड़कर भाजपा के कमजोर उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी को हराकर कोडरमा से बाहर का रास्ता दिखायेंगे।