LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

झारखंड में मैट्रिक के रिजल्ट की हुई घोषणा, 95.93 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास

  • शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की रिजल्ट घोषणा, 95.93 फीसदी परीक्षार्थी हुए सफल
  • कुल 4 लाख 15 हजार 924 परीक्षार्थी पास, 2 लाख 70 हजार 931 परीक्षार्थी हुए फस्ट
  • शुक्रवार को जारी होगा 12वीं की रिजल्ट
  • झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देखे अपना रिजल्ट

रांची। काफी लंबे समय के बाद गुरुवार को दिन मैट्रिक के छात्रों के लिए अच्छा रहा। क्योंकि झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। इस बार 95.93 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। राज्य में कुल 4 लाख 15 हजार 924 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में सफल हुए हैं। जिसमें से 2 लाख 70 हजार 931 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए है। गुरुवार को राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए छात्रों को बधाई दी है।

मैट्रिक में वर्ष 2021 में 4 लाख 31 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोरोना महामारी की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इंटरनल एसेसमेंट के जरिए रिजल्ट जारी किया गया। 9वीं के आधार पर 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया है, जबकि 11वीं के रिजल्ट के आधार पर शुक्रवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

मैट्रिक की परीक्षा में उर्तीण छात्र आपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक बॉक्स जैसा आएगा, उसमें रोल नंबर डालकर और सबमिट करें। थोड़ी देर बाद आपका रिजल्ट अपने आप स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons