गिरिडीह के देवरी में स्कार्पियो और एबेंसडर कार में हुई टक्कर, टक्कर ने कराया अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के सुखरजोरिया के पथराटांड स्कूल के समीप मंगलवार को स्कार्पियो और एबेंसडर कार में जबरदस्त टक्कर हुआ। टक्कर में दोनों वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। लेकिन इस टक्कर के बाद देवरी पुलिस ने एबेंसडर कार में लोड शराब के बड़े स्टॉक को जब्त करने में सफलता पाया। और सड़क हादसे में शराब के अवैध कारोबारियों के कारनामे भी सामने आएं। हालांकि स्कार्पियो और एबेंसडर के बीच आमने-सामने के टक्कर के बाद तो काफी संख्या में ग्रामीण जुटे, और देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर हादसे में जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र भिजवाया। लेकिन जब दोनों गाड़ियों की जांच हुई। तो सफेद रंग के एबेंसडर कार से अवैध शराब का स्टॉक बरामद हुआ। वैसे घटना के बाद पेटियों से निकल कर शराब के कुछ बोतल भी बीच सड़क पर फूट गए। जबकि बचे हुए शराब के स्टॉक को जब्त कर पुलिस देवरी थाना ले आई। जहां जांच किया जा रहा है। लेकिन देवरी थाना प्रभारी सुरज कुमार फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि कितने बोतल टूटे है और कितने सुरक्षित है। इसकी गिनती की जा रही है। इधर पुलिस की मानें तो अवैध शराब से लोड एबेंसडर कार बिहार के जमुई की और जा रहा था। जबकि स्कार्पियो विपरित दिशा से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शराब से लोड एबेंसडर कार का चालक काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हुए जमुई की और जा रहा था। इसी दौरान सुखरजोरिया के पथराटांड स्कूल के समीप स्कार्पियो और एबेंसडर कार में टक्कर हुआ। जिसमें दोनों वाहनों में सवार चार लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार एबेंसडर कार में तीन लोगों के मौजूद होने की बात सामने आई है। और सबों का इलाज चल रहा है। लिहाजा, कोई ऐसे हालात में नहीं था कि पुलिस इनसे कुछ पूछताछ कर सके।