गिरिडीह के बगोदर डाकघर में सीबीआई ने किया छापेमारी, घोटाले से जुड़ी फाईल को खंगाल रही है सीबीआई की टीम
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के डाकघर में शुक्रवार दोपहर धनबाद सीबीआई टीम ने छापेमारी किया। सीबीआई की टीम दोपहर करीब तीन बजे घुसी, और छापेमारी अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार टीम में एक डीएसपी और दो एसआई स्तर के पदाधिकारियों के साथ कई और पदाधिकारी है। जो डाकघर का सर्च कर रहे है। इस दौरान सीबीआई की टीम ने बगोदर और सरिया पुलिस का सहयोग लिया। हालांकि कुछ देर में बगोदर थाना प्रभारी निकले, तो सरिया थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने सीबीआई टीम के सहयोग में तीन घंटे तक वहीं रुके रहे। हालांकि सीबीआई की टीम बगोदर डाकघर में क्यों छापेमारी की, और किन दस्तावेजों को खंगाल रही है यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन सीबीआई सूत्रों की मानें तो छापेमारी की यह कार्रवाई देर तक जारी रहने की उम्मीद है। लिहाजा, सीबीआई की टीम ने डाकघर में सारे काम ठप कराते हुए सर्च ऑपरेशन शुरु किया। और दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है। लेकिन जिन दस्तावेजों को खंगाल रही है वो किसे जुड़े है यह भी स्पस्ट नहीं हुआ है। हालांकि चर्चा है कि कुछ साल पहले गिरिडीह के प्रधान डाकघर में हुए 30 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है। हालांकि इसका अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है। फिलहाल सीबीआई की टीम अब भी बगोदर डाकघर में लगातार कार्रवाई जारी रखे हुए है। यहां तक कि कार्रवाई शुरु होते ही डाकघर के मेनगेट को बंद करा दिया गया। माना जा रहा है कि शनिवार तक मामला कुछ स्पस्ट हो सकता है।