गिरिडीह में बगैर ट्रैड लाईसेंस के दुकान चलाना पड़ा मंहगा, नगर निगम ने किए दो दुकानों को सील
गिरिडीहः
बगैर ट्रैड लाईसेंस के दुकाना चलाना और किराये का भुगतान नहीं करना शहर के दो दुकानदारों को मंहगा पड़ा। शनिवार को गिरिडीह नगर निगम ने दो दुकानों को सील कर दिया। सील करने की सारी कार्रवाई उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी के नेत्तवृ में हुआ। तो कार्रवाई में अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम, सिटी प्रबंधक विशाल सुमन और कर्मी सुभाष कुमार भी शामिल थे। दरअसल, शहर के कचहरी रोड स्थित कुशवाहा बीज भंडार के संचालक द्वारा पिछले कई सालों से बगैर ट्रैड लाईसेंस के दुकान संचालित किया जा रहा था। और इसी सूचना उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी को मिलने के बाद शनिवार को उप नगर आयुक्त पूरी टीम के साथ कुशवाहा बीज भंडार पहुंच गई। लेकिन जब दुकानदार से ट्रैड लाईसेंस की मांग हुई, तो दुकानदार ने हाथ खड़े कर दिए। लिहाजा, कुशवाहा बीज भंडार को आॅन द स्पाॅट ही सील कर दिया गया। इसके बाद उप नगर आयुक्त के नेत्तृव में टीम राजू टी स्टाॅल पहुंची, लेकिन यहां मामला ट्रैड लाईसेंस का नहीं, बल्कि, नगर निगम के दुकान का किराया भुगतान नहीं करने का था। इस दौरान उप नगर आयुक्त ने राजू टी स्टाॅल को भी सील कर दिया। वैसे कई और दुकानों की जांच हुई, जिसमें बस पड़ाव स्थित ओम शाकाहारी भोजनालय होटल समेत अन्य दुकान शामिल है।

जो बगैर किराये दिए ही दुकान चला रहे थे। लिहाजा, वैसे दुकानदारों को चालान थमाते हुए जुर्माना वसूला गया। इधर कार्रवाई के दौरान उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि निगम ने कई बेरोजगारों को परिवार चलाने के लिए दुकान उपलब्ध करा रखा है। लेकिन कई दुकानदार ऐसे है जो बगैर किराया दिए ही दुकान संचालित कर रहे है। तो कई दुकानदार बगैर ट्रैड लाईसेंस भी चला रहे है और उनके खिलाफ अब कार्रवाई तय है। उप नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि हर दुकानदार को दुकान के बाहर डस्टबीन रखना चाहिए, जिसे आसपास का माहौल स्वच्छ रहे।