LatestNewsझारखण्डराँची

एसएसपी के निर्देश पर रांची के 24 थाना के प्रभारियों का हुआ तबादला

डोरंडा थाना प्रभारी श्रीती कुमारी को मिली महिला थाना की जिम्मेदारी

रांची। रांची एसएसपी सुरेन्द्र झा के निर्देश पर सोमवार को रांची के 24 थानों और टीओपी (टेंपरोरी आउट पोस्ट) के प्रभारी का स्थानंतरण किया गया है। एसएसपी श्री झा ने विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने व रूटिंग वर्ग के तहत पुलिस अधिकारियों को तबादला किया है। इस क्रम में डोरंडा थाना प्रभारी श्रीती कुमारी को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं मनीष कुमार गुप्ता को थाना प्रभारी बेड़ो, बबलू कुमार को ओपी प्रभारी मुरी, विनोद राम को थाना प्रभारी नगड़ी, संजय कुमार यादव को थाना प्रभारी नरकोपी, जय कांत पांडेय को थाना प्रभारी सिल्ली, राजकुमार सिंह को थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज, राजेंद्र रजक को टीओपी प्रभारी, बड़ाम, बृजेश कुमार को थाना प्रभारी अनगड़ा, पृथ्वी सेन दास को ओपी प्रभारी, पंडरा, सूर्यकांत कुमार को ओपी प्रभारी राहे, भगवान तामसोए को थाना प्रभारी सिकिदरी, प्रमोद राय को थाना प्रभारी, ठाकुर गांव, मुकेश हेंब्रम को थाना प्रभारी, सोनाहातु, त्रिपुरारी कुमार को थाना प्रभारी लापुंग, विजय कुमार, थाना प्रभारी इटकी, नवीन कुमार रजक को रिम्स सुरक्षा प्रभारी, हरिदेव टोप्पो को डोरंडा थाना, वीरेंद्र पासवान को सुरक्षा प्रभारी सदर कोर्ट रांची, मनदीप उराव को ओपी प्रभारी बीआइटी मेसरा, अभय कुमार को नगड़ी थाना, अनिल कुमार पंडित को खलारी थाना, अजय कुमार दास व विपुल कुमार ओझा को साइबर सेल में पोस्टिंग की गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons