गिरिडीह में प्रेम-प्रसंग के मामले में युवती के भाई को रोड़ा बनते देख प्रेमी ने परिजनों समेत किया भाई की हत्या
मामले को सुसाईड का रुप देने के लिए बाॅडी को लटकाया घर के कमरे में
गिरिडीहः
प्रेम-प्रसंग में युवती के भाई मोनू ठाकुर की हत्या युवती के प्रेमी कृष्णा ठाकुर ने अपने परिजनों के साथ कर दिया। और मामले को सुसाईड का रुप देने के लिए आरोपियों ने युवक के बाॅडी को उसके कमरे में लटका कर सभी फरार हो गए। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव की यह घटना शनिवार को इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। तो दुसरी तरफ मुफ्फसिल थाना की पुलिस है कि घटना को लेकर मुंह तक नहीं खोल रही। घटना शनिवार की सुबह का बताया जा रहा है। मृतक मोनू ठाकुर के पिता गणपत की मानें तो उनकी बेटी और आरोपी युवक कृष्णा ठाकुर के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग को लेकर ही शनिवार को गांव में पंचायत होना था। क्योंकि शनिवार की सुबह आरोपी युवक कृष्णा ठाकुर और उनके बेटे मोनू के बीच इसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई। लिहाजा, मामले को जब गांव में रखा गया। तो पंचायत बुलाकर मामले को सुलझाने के लिए वार्ता चल रही थी। इसी बीच मृतक के परिवार के सभी सदस्य माथाडीह गांव के दुसरे घर पर खाना खाने चले गए। जबकि मोनू घर पर अकेला रह गया। इस दौरान कृष्णा ठाकुर अपने पिता महादेव ठाकुर समेत धीरु ठाकुर, निशांत ठाकुर, डाॅली देवी, प्रशांत ठाकुर समेत अन्य लोगों के साथ पहुंचा। और घर के दुसरे दरवाजे से सभी भीतर घुसते हुए उनके बेटे मोनू ठाकुर की पीटाई करने के बाद उसकी हत्या कर शव को कमरे में लटका दिया। और सभी आरोपी फरार हो गए।
इस बीच उन्हें पड़ौसियों द्वारा जब जानकारी मिला, तो सभी घर पहुंचे, तो देखा कि मोनू का शव कमरे में झूल रहा है। वहीं शरीर में जख्म के निशान मिलने की बात कही जा रही है।

इस बीच घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया गया। तो पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं अब पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार कर रही है, जिसे स्पस्ट हो सके कि मामला आखिर क्या है। जानकारी के अनुसार मृतक मोनू की बहन से प्यार करने वाला आरोपी युवक कृष्णा ठाकुर पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज का रहने वाला है। लेकिन माथाडीह गांव में वो अपनी मौसी के घर रहता है। मौसी के पड़ौस में रहने वाले गणपत ठाकुर की बेटी से प्यार हुआ। वहीं प्यार में उसके भाई को रोड़ा बनते देख आरोपी युवक समेत उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर मोनू की हत्या कर दिया।