देवरी में आसमानी बिजली के चपेट में आने से 40 मवेशियों की हुई मौत
- देर रात गांव के पास ही स्थित जंगल में हुआ था वज्रपात
गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी के भेलवाघाटी थाना इलाके के गेलोडीह गांव में सोमवार की देर रात हुए आसमानी बिजली ने एक साथ 40 मवेशियों की जान ले ली। मवेशियों में गोवंश के साथ भेस और बकरी भी शामिल है। घटना देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जब रह रहकर हो रहे मुसलाधार बारिश के साथ आसमानी बिजली भी कड़क रही थी। जबकि गेलोडीह गांव के कई ग्रामीणों के पालतू मवेशी इसी गांव के जंगल में विचरण कर रहे थे।
इसी दौरान तेज आवाज के साथ हुए वज्रपात में एक साथ 40 मवेशी चपेट में आ गए। जिससे उन मवेशियों की मौत मौके पर ही हो गई। वैसे ये स्पष्ट नही हुआ है कि देर रात इतने सारे मवेशियों को जंगल में क्यों छोड़ा गया था।
घटना के बाद देर रात ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। वहीं भेलवाघाटी थाना पुलिस भी मंगलवार की सुबह घटनास्थल पहुंची। घटना के बाद ग्रामीण अब सारे मवेशियों को दफनाने की प्रक्रिया में जुट गए है।