LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

निशानेबाजी में पहले स्थान पर रहें एनसीसी 45वीं बटालियन के कैडेट अक्षय

  • राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

कोडरमा। बिहार के बरौनी में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में जगन्नाथ जैन महाविद्यालय, एनसीसी 45वीं बटालियन के कैडेट अक्षय प्रताप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। इनका चयन मऊ, इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुई है। वहीं इस प्रतियोगिता में कैडेट लखन कुमार रजक दूसरे स्थान पर रहे जबकि कुंदन कुमार रजक को सातवां स्थान प्राप्त हुआ। लड़कियों में प्रीति कुमारी चौथे स्थान पर रही। सभी कैडेट्स जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन से समस्त जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सभी को बधाई देते हुए अक्षय प्रताप के आगामी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की कामना की है। ग्रामीण परिवेश में रहने एवं संसाधनों की कमी के बावजूद महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों के अनवरत व अथक प्रयास से महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सदैव खेल के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह इस बात का प्रमाण है कि यदि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन एवं सुविधा मिले तो वे खेल के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons