LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बाभनटोली में दबंगो ने सार्वजनिक नाले को किया बंद, सड़क पर बह रहा है गंदा पानी

  • स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। शहर के बाभनटोली में कुछ दबंगों द्वारा नगर निगम के सार्वजनिक नाली को बंद करने का खामियाजा मुहल्ले के अन्य लोगों को उठाना पड़ रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए कारवाई की मांग की है। बाभनटोली के रहने वाले विद्या भूषण, कपिल देव कुमार, सुरेंद्र यादव, महेश यादव, विजय चौधरी, संजीत सिंह, वासुदेव पांडेय, आशा देवी, बबिता देवी समेत कई लोगों ने कहा कि बाभनटोली का नाला सार्वजनिक है, जिसमें कई स्थानीय लोगों के सीवरेज का पानी उसमें गिरता है।

कहा कि बाभनटोली के ही रहने वाले गोलू सिंह, मनोहर सिंह और संतोष सिंह ने दबंगई दिखाते हुए निगम के इस बड़े सीवरेज ड्रेनेज में ईट डालकर पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिसके कारण नाले का पूरा पानी बीच रास्ते में बह रहा है। परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। डीसी को दिए आवेदन में स्थानीय लोग ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी मना किया जाता है तो तीनो मुहल्ले के लोगों को गंदे गंदे गाली देना शुरू कर देते है और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। स्थानीय लोगों का दावा है नाला कई सालों पुराना है और नगर निगम का है। लेकिन तीनो ने दबंगई दिखाकर उसे बंद किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons