LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भाजपाईयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात

  • एक पेड़ मां के नाम लगाने व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने के आग्रह को सराहा

गिरिडीह। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने को लेकर भाजपाईयों में खासा उत्साह देखा गया। रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व मेयर सुनील पासवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, सुरेश साव, भाजपा ओबीसी नेता विनय सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान सहित अन्य भाजपा नेताओं ने अपने अपने आवासीय कार्यालय में पीएम मोदी के मन की बात को सुनी। इस दौरान जिला महामंत्री संदीप डंगायच, सुभाष सिन्हा सहित काफी संख्या में पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे। इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडो में भी पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे उत्साह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण देखा और उनके संबोधन को सुना।

इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी सहित अन्य भाजपाईयों ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 112वें एपिसोड को सुनने के बाद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने, नशा मुक्ति, खाद्धी का उपयोग करने, एक पेड़ मां के नाम लगाने व आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर घर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons