LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अबुआ आवास चयन में गड़बड़ी के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

गिरिडीह। गावां प्रखंड में अबुआ आवास चयन व बालू गाड़ी पकड़ने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने शुक्रवार को हाट बाजार से ब्लॉक परिसर तक प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च में मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। मार्च की शुरूआत गावां हाट परिसर से की गई। जिसमें काफी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल हुए और बीडीओ व सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रखंड कार्यालय के सामने आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित अन्य माले नेताओं ने कहा कि अबुआ आवास चयन में भारी गड़बड़ी की गई है। वहीं मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी का बोलबाला है। कहा कि दोनो योजनाओं में बिचौलियों पूरी तरह से हावी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons