LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी में हुई सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, एक घायल

  • जीजा के साथ बाइक से जा रही थी छात्रा ममता कुमारी, पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

गिरिडीह। जिले के डुमरी के कुलगो एनएच-19 पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा के शव के साथ कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डुमरी पुलिस को भी शव नही हटाने दिया।

घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतका ममता कुमारी अपने जीजा जी के साथ डुमरी से सोना पहाड़ी बाइक से जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार छात्रा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे वीरेंद्र साव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।

इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना के बाद फरार हुए अंजान वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर पुलिस को शव नही उठाने दी। हालांकि काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेजा। साथ ही लोगों से आग्रह कर सड़क जाम भी हटाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons