LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने दिन दहाड़े जेवर कारोबारी को लूटा

  • बाइक से ओवरटेक कर स्टेशन रोड में दिया घटना को अंजाम, हाथ से खुलवाए सोने की अंगुठी
  • मामले की जांच में जूटी पुलिस

गिरिडीह। शहर के स्टेशन रोड स्थित अंटा बंगला के पास अपराधियों ने दिन दहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी से करीब डेढ़ लाख के जेवर लूट लिए। इस दौरान अपरधियों ने सुरेन्द्र भदानी को पहले बाइक से ओवर टेक किया और फिर पिस्टल दिखाकर हाथ में पहने करीब एक लाख की तीन अंगूठी सहित अन्य जेवर लूटने के बाद फरार हो गए। जब तक मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को हुई और वे घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी भाग चुके थे। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जूट गई है और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि शहर के बाभनटोली निवासी और बड़ा चौक स्थित न्यू मोती ज्वेलर्स के 75 वर्षीय मालिक सुरेंद्र भदानी बैंक में पैसे जमाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड से बाभनटोली जाने के क्रम में दो अपराधी एक ही बाइक से जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी को ओवरटेक कर रोका और कहा की जब उन्हें रुकने को कहा जा रहा है तो वो क्यों नही रुके, इस पर सुरेंद्र भदानी ने कहा की बाइक सड़क किनारे कर रहे थे। इसके बाद बाइक सवार दोनो अपराधी जेवर कारोबारी सुरेंद्र को बोले की जब वाहन जांच अभियान चल रहा है तो वो हेलमेट क्यों नहीं पहने, और ये कहते हुए दोनो अपराधी जेवर कारोबारी को अंटा बंगला मैदान के समीप ले गए और एक पिस्टल सटाकर हाथ से तीनो अंगूठी खोलवा लिया।

इस बीच एक और अपराधी बाइक से वहा आ पहुंचा, और तीनो अपराधी बाइक में बैठक कर फरार हो गए। अपराधियो द्वारा पिस्टल सटाने से कारोबारी भयभीत हो गए। इस दौरान जेवर कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद उनके बेटे अंटा बंगला के समीप पहुंचे और फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons